गोण्डा। आगामी होली त्योहार को देखते हुए बाजारों में सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन अजय कुमार जायसवाल तथा जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियो की टीम द्वारा जनपद के विभिन्न बाजारों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसके अंतर्गत आज बहराइच रोड पर बालाजी दूध डेरी से दूध का नमूना, बहराइच रोड से ही युधिष्ठिर यादव से दूध का नमूना, खैरा भवानी रोड पर समीर कीर्तनिया के खोया विक्रय व निर्माण स्थल से खोया का नमूना, इटियाथोक बाजार के राम अचल चौरसिया को किराने की दुकान से रंगीन कचरी का नमूना, इटिया थोक के ही इनायतुल्ला की दुकान से रंगीन साबूदाना चिप्स तथा पांडेपुरवा गोंडा रोड के ओमकार किराना से रंगीन चिप्स का नमूना संग्रहित किया गया।कई स्थानों से कुल 3600 रुपए मूल्य की 60 किलोग्राम रंगीन कचरी और चिप्स नष्ट कराई गई। वहीं खाद्य विक्रेताओं को रंगीन कचरी से होने वाले नुकसान बताने के साथ ही साथ उसे न बेचने हेतु जागरूक किया गया।टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार,जयप्रकाश,युगल किशोर तथा संतोष कुमार मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal