जिला पंचायत अध्यक्ष व सांसद ने 03 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का किया उदघाटन

बहराइच 01 मार्च। केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा कलेक्ट्रेट बहराइच में लगायी गयी 03 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह व सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ के उपरान्त जिला पंचायत अध्यक्ष व सांसद ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र, अधि.अभि. जल निगम राकेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, परियोजना निदेशक डीआरडीए पी.एन. यादव, डीसी एन.आर.एल.एम. रामेन्द्र कुशवाहा, जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्या, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी व अन्य अधिकारियों, भाजपा उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, मीडिया प्रतिनिधियों सहित मौजूद गणमान्य व संभ्रान्तजनों के साथ चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की गयी।

जिला पंचायत अध्यक्ष व सांसद ने आमजन से अपील की है कि 01 से 03 मार्च 2023 तक सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर भारत सरकार व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें। जिला पंचायत अध्यक्ष व सांसद ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की शीर्ष प्राथमिकता गांव, गरीब और किसान हैं।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि सौभाग्य का विषय है आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकासपरक व जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं निर्णयों पर आधारित सुन्दर और विस्तृत प्रदर्शनी लगायी है। यह प्रदर्शनी केन्द्र व राज्य सरकार की विकास गाथा को प्रदर्शित कर रही है जिससे आमजन तथा शोधार्थियों को बहुत उपयोगी जानकारी प्राप्त होगी। जिससे आमजन इन योजनाओं का बेहतर ढंग से लाभ प्राप्त कर सकेंगे। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने शिक्षको, छात्र-छात्राओं व आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रदर्शनी का अवलोकन कर लाभ उठाएं।