गोंडा। ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में आज फागुन उत्सव पर निशान शोभायात्रा और भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया है। मंदिर ट्रस्ट के मंत्री सुरेश भावसिंह का ने बताया कि सुबह 9 बजे से श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला से बाबा की पावन फागुन सुदी एकादशी पर निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी जो रानी बाजार ,अग्रसेन चौराहा ,साहबगंज होते हुए बड़गांव पुलिस चौकी पूज्य झूलेलाल चौराहे पर पहुंचकर वहीं से वापस होकर श्री श्याम मंदिर पहुंचकर भक्त बाबा श्याम के चरणों में निशान अर्पित करें गे निशान शोभायात्रा में
मुख्य आकर्षण-बग्गी पर सवार राधा कृष्ण की झांकी, दिव्य ज्योति के दर्शन, रंग-अबीर-गुलाल की होली, 501 निशानों के साथ कतारबद्ध भक्तों की टोली, डी.जे. पर फागुन के भजनों का संग झूमते नजर आयेंगे।और महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल ने बताया कि सांयकाल 5 बजे से भजन संध्या एवं नृत्य नाटिका
मंदिर के प्रांगण में भजन गायिका शिप्रा सलोनी, गोरखपुर द्धारा और कोलकाता के कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण की नटखट लीलाओं का मंचन एवं भक्तों संग फूलों की होली का भी कार्यक्रम होंगे। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि पूरे आयोजन के दौरान भोजन प्रसाद की व्यवस्था कूपन के माध्यम से की गई है। और श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक गोविन्द जालुका ने
सभी श्याम प्रेमियों से पूरे जोश के साथ उत्सव में सम्मिलित होने की अपील की है। बुधवार की रात मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विमलेश सिंघल के नेतृत्व में एक बैठक की गई जिसमें कार्यक्रम की तैयारियां को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक के दौरान अनिल मित्तल, सुरेश भावसिंहका,आलोक भावसिंहका, आशीष भावसिंहका, अंशुमान गोयल, विशाल बंसल, पुनीत बंसल, नितेश मित्तल ,राजू मित्तल, महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल,पूनम मित्तल,बेनू मोदी, प्रीति अग्रवाल, प्रेमलता सिंघल ,सहित कई लोग मौजूद रहे।