श्रावस्ती
खेल निदेशालय, उ.प्र. के निर्देशानुसार गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जी-20 एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के अवसर पर खेल निदेशालय के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में 28 फरवरी से 01 मार्च 2023 तक जूनियर बालक की खो-खो एवं हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दोनो खेलो में बालकों की आठ-आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मुख्यता टीम अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा, उच्च प्राथमिक विद्यालय गोठवा, स्टेडियम भिनगा टीम-ए, उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना, जूनियर हाईस्कूल हरिहरपुररानी, उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजरा बजरा, स्टेडियम टीम-बी एवं यूपीएस बन्दरहवा दक्षिणी की टीम ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिनगा अजय आर्य एवं भूपेन्द्र पाण्डेय ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। जिला क्रीडाधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम के सभी खिलाडियों को 500-500 एवं उप विजेता टीम को 400-400 की धनराशि खेल निदेशालय द्वारा खिलाडियों के खाते में प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता के अन्त में जिला क्रीडाधिकारी ने उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर जिला सचिव खो-खो संघ जमील अहमद, चेयरमैन जिला खो-खो संघ अशोक यादव सहित प्रतिभागी खिलाड़ी एवं भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal