गोण्डा। अयोध्या टू लेन निकट वजीरगंज पेट्रोल पंप के पास गौवंश गाय और बछिया को किसी अज्ञात दो व्यक्ति द्वारा पकड़ने की जद्दोजहद किया जा रहा था,बचने के लिए दोनों गौवंश सड़क के तरफ भागे कि अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बछिया की दर्द नाक मौत हो गई। यह सब वाक्या समाजसेवी व अध्यापक शशिधर पांडे के सामने हुआ।
वे विद्यालय पढ़ाने के लिए निकल रहे थे कि उन्होंने उन व्यक्तियों को ऐसा न करने का विरोध किया परन्तु वह लोग नहीं माने और पीछा करते रहे। जिस वजह से बछिया की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, श्री पाण्डे के आहावन पर स्थानीय लोगों ने उन दोनों व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह भाग निकलने में सफल हो गए।उक्त मामले की सूचना हल्का दरोगा को दी गई,घटना स्थल पर पुलिस पहुंची जानकारी जुटाई।समाजसेवी शशिधर पांडे और दरोगा ने ग्रामीणों के सहयोग से गौ माता का अंतिम संस्कार किया।
.श्री पांडे ने समाज को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि जब तक गाय दूध देती हैं तभी तक लोग रखना चाहते हैं उसके आवारा छोड़ देते हैं। जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना में गौवंसो की मौत होती हैं।प्रशासन से उन्होंने आशा जताया की ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। असंबेदन हीन लोग समाज को दूषित कर रहे हैं।ऐसे लोगों पर प्रशासन निगाह रखें और गौ माता को छोड़ने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो जिससे समाज के लोग गोवंश छोड़ने से डरे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal