बलहा-बहराइच। स्थानीय राम जानकी मंदिर परिसर में बने श्री श्याम मंदिर का फागुन मेला तथा निशान उत्सव पूरे दिन जोश व अबीर गुलाल तथा भजनों की धुन पर शाम तक मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हुआ। नगर के विशाल निशान जुलूस के अलावा मटेरा, नवाबगंज, बरदहा, शिवपुर,रूपईडीहा,मिहीपुरवा एवम चंदेला कला से आए पैदल भक्तों ने मंदिर में निशान चढ़ाकर अपनी अरदास लगाई।बताते चले बीते डेढ़ दशक से चल रहा यह कार्यक्रम अब धीरे धीरे आसपास के गांवों में भी अपनी ख्याति अर्जित कर रहा है।यहां जगह जगह पंडाल लगाकर प्रसाद वितरण का भी सिलसिला अंत तक चलता रहा।निशान जुलूस के बाद देर शाम मुंबई से आई इशरत जहां केडिया और नानपारा के शानू एंड पार्टी द्वारा भजन का आयोजन किया जाएगा।
दूसरे दिन शनिवार को जात जडूला,श्याम मंगल पाठ के अतिरिक्त फूल, इत्र तथा केसर की होली प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा।पूरे मंदिर को फूलों से बाहर के कारीगरों द्वारा सजाया गया है,मंदिर का छप्पन भोग अपनी विशेषता को लेकर प्रसिद्ध है।पूरे कार्यक्रम के दौरान जगह जगह सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। सीओ राहुल पांडे के निर्देशन में कोतवाल हेमन्त कुमार की टीम सहित महिला बल पूरे कार्यक्रम में व्यवस्था में नजर आए।ट्रैफिक कंट्रोल प्रभारी धर्मवीर द्वारा संचालित की जा रही थी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal