बरसाने के रंग में रंगा फुलवारी पब्लिक स्कूल का प्रांगण

गोण्डा फुलवारी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में होली उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने मटकी फोड़कर होली उत्सव की शुरुआत की । इसके बाद रंग बिरंगे गुलाल से एक दूसरे के साथ होली उत्सव मनाया। विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती नीता सिंह जी ने बच्चों को होलिका और प्रहलाद की कहानी सुनाई और बच्चों को ये शुभकामनाएं दी की होली के रंगों की तरह आपकी जिंदगी भी सदैव रंग बिरंगी रहे। वही विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री शैव्या मिश्रा ने होलिका दहन करके बच्चों को होली की शुभकामनाएं दी । इसके बाद प्री-प्राइमरी से यूकेजी तक के बच्चों ने फूलों की होली खेली जिसे देखकर बरसाने की होली का चित्रण सामने आ गया।

विद्यालय से वापस जाते समय हर एक बच्चा रंग बिरंगा दिखा और हर एक बच्चे के चेहरे पे उत्साह साफ नजर आया। जिसमें फुलवारी पब्लिक स्कूल के उप- प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा, समन्वयक सौम्या द्विवेदी, ऑफिस निरीक्षक हर्षित सिंह, राहुल पांडेय विद्यालय निरीक्षक ज्योति चौरसिया और अध्यापक गण ज्ञानेंद्र सिंह , चांदनी दुबे,बिमला, श्रीजना , सोनू शुक्ला, अंजली , निशी , दिनेश सोनी, सूर्यकांत , राहुल, कुसुम छेत्री, संगीता, श्वेता, सीता और आलोक द्विवेदी तथा विद्यालय के कर्मचारी गण जितेंद्र सिंह, पवन मिश्रा, देवता प्रसाद, राजित राम यादव, ननके, राजकुमार, राम सजन, राम दयाल, विनय पांडेय, गीता देवी, आशा देवी, माया देवी आदि मौजूद रहे।