गोण्डा। जनपद के अग्रणी बैंक, इंडियन बैंक द्वारा सीएसआर के अंतर्गत आज वृद्धजन आवास वृद्ध आश्रम, गोंडा में वहां पर रह रहे 80 से ज्यादा वृद्धजन के स्वास्थ और सुविधा हेतु आरओ सहित पेयजल मशीन स्थापित करवाई गई है। जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी द्वारा मशीन का शुभ आरंभ किया गया।
इस अवसर पर डीडीओ दिनकर विद्यार्थी ने इन्डियन बैंक की इस मानवीय पहल का स्वागत एपं प्रशंसा करते हुए कहा कि वृद्ध आश्रम में रह रहे लोगों के प्रति चिन्ता करना और उन्हें कोई दुख तकलीफ न हो इसका ख्याल रखना वास्तव में बहुत ही बड़ा मानवीय कृत्य है और हर सक्षम व्यक्ति को ऐसे असहाय व्यक्तियों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों को दुख का बांटना वास्तव में सुख व आत्म संतोष प्रदान करने वाला कार्य है क्योंकि आज के परिवेश में किसी भी परेशान या परित्यक्त व्यक्ति को खुशियां दे पाना सबसे दुरूह कार्य है। ऐसे में वृद्धाश्रम मेे निवासित लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आरओ सहित पेयजल मशीन की स्थापना कराकर इंन्डियन बैंक द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। वहीं बैंक की इस पहल पर वृद्धाश्रम में निवासित वृद्धजनों ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस अवसर पर इंडियन बैंक अंचल कार्यालय से उप अंचल प्रमुख अक्षय साहू, समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी और अग्रणी जिला प्रबंधक अभिषेक रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी वहां उपस्थित रहे ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal