सांसद ने आरोग्यम् लैब का किया लोकार्पण

गोण्डा।
अम्बेडकर चौराहा स्थित शहीद स्मारक के सामने नवनिर्मित आरोग्यम् पथ लैब्स का लोकार्पण रविवार को समारोह पूर्वक मुख्य अतिथि सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह सिंह ने किया।उद्घाटन समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, बलरामपुर के सदर विधायक पल्टूराम, लैव संरक्षक शिवमूर्ति मिश्रा, रमेश चंद्र पांडेय, हरीश चंद्र पांडेय, विनीत पांडेय मौजूद रहे।

लैब संचालक प्रभात पांडेय और आशुतोष पांडेय ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र आधुनिक उपकरणों से लैस इस लैब में कैंसर व हार्मोनल जांच के साथ सभी प्रकार के रूटीन जांच की व्यवस्था है और जांच रिपोर्ट तत्काल देने की व्यवस्था है।