पूर्व मंत्री की मामी के निधन पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की

अयोध्या। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन की मामी पूर्व विधायक जय शंकर पांडे की पत्नी चंद्रावती के निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव , राष्ट्रीय महासचिव प्रो राम गोपाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पूर्व विधायक जय शंकर पांडे से फोन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

इस मौके पर पार्टी के गंगा सिंह यादव, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, हामिद जाफर मीसम, श्री चंद यादव,करुणाकर पांडे, सूर्यकांत पांडे , के के मिश्रा,सहित सभी शुभचिंतक उनके आवास अंगूरीबाग में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। उनका अंतिम संस्कार कल 11बजे सुबह अयोध्या घाट में होगा।