बस्ती। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अन्तर्गत जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी तथा सांसद हरीश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से कुल 23 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटाप वितरित किया। सांसद ने लाभार्थी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी घातक विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए हमारे प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है कि कोई भी निराश्रित बालक तकनीकी तथा शिक्षा से वंचित ना रहें। उन्होने कहा कि कोई भी कार्य असम्भव नही है, अल्प संसाधनों में भी संघर्षशील लोग सफल होकर समाज के आदर्श बनते है। उन्होने लाभार्थी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए उनके अभिभावको को भी होली की बधाई दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप लैपटाप प्राप्त कर्ता छात्र-छात्रा तकनीकी के माध्यम से अपने ज्ञान कौशल का सार्थक प्रयोग करे तथा निरन्तर अभ्यास के साथ ज्ञानार्जन करें। प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता अथवा पिता या माता और पिता दोनों को खो चुके ऐसे छात्र, जो कक्षा 9 से 12 अथवा व्यवसायिक कोर्स कर रहे हैं और उनकी उम्र 18 वर्ष से कम है, उनको लैपटाप का वितरण किया गया है। इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी बीना सिंह, लाभार्थी छात्र-छात्राए एवं उनके अभिभावक तथा विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal