बस्ती। मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उन्होने बताया कि ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 10 मार्च को किया जायेंगा। ऐसे अर्ह नागरिक जो 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिए हो, उनके द्वारा अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने हेतु दॉवा प्रस्तुत किया जायेंगा। उक्त के अलावा निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन अथवा विलोपन हेतु दॉवे/आपत्तिया 11 से 17 मार्च तक की जा सकती है।
आपत्तियों का निस्तारण 18 से 22 मार्च तक किया जायेंगा। इसके उपरान्त 23 से 31 मार्च तक पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें पूरक सूची में समाहित किया जायेंगा। अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन जनसामान्य के लिए 01 अप्रैल को किया जायेंगा।