लखनऊ। यात्री सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन द्वारा होली पर्व के परिप्रेक्ष्य में अपील की जाती है कि यात्रा के दौरान यात्रीगण टेनों की छतों व पावदान पर यात्रा न करें। यात्री स्टेशनों पर रेलवे टैक को निर्धारित स्थान से ही पार करें इसके लिए स्टेशनों पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिजांे का प्रयोग करें। फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ न इकठठा करे साथ ही यात्री रेलवे टैक के किनारे भीड़ एकत्रित न करें।
यात्रा के दौरान ’’कोई भी यात्री अपने साथ विस्फोटक एवं ज्वलनशील वस्तुऐं जैसे स्टोव, गैस सिलेण्डर, आतिशबाजी का सामान, पेट्रोल एवं डीजल लेकर यात्रा न करें, यह पूर्णतः वर्जित है। ऐसा करना दण्डनीय अपराध भी है। यदि काई यात्री खतरनाक/ज्वलनशील वस्तुएॅ लेकर यात्रा करते पाया जाएगा, तो उसके विरूद्व रेलवे एक्ट की संबंधित धारा के अनुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
मण्डल में स्टेशनों पर गाड़ियों के आवागमन व प्र्रस्थान संबंधित सूचना, डिस्प्ले बोर्ड पर निरन्तर प्रदर्शित किया जा रहा है तथा स्टेशनों पर जन उदघोषणा प्रणाली द्वारा यात्रियों को यात्रा के दौरान सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा हेतु जागरूकता संदेश का प्रसारण किया जा रहा है।
आम जनमानस से भी अपेक्षा की जाती है कि चलती हुई या खड़ी टेनों पर कीचड़, पत्थर, पानी, गुब्बारे या अन्य कोई वस्तु न फेंके। इससे यात्री एवं रेल कर्मचारी घायल हो सकते है तथा जानमाल की हानि भी हो सकती है। उक्त टेनों में आपके सगे संबंधी भी हो सकते है।
इसके साथ ही यात्रियों को सुरक्षित यात्रा हेतु जागरूक करने के उददेश्य से किसी भी अप्रिय घटना की सम्भावना प्रतीत होने पर तत्काल रेलवे सुरक्षा बल/जीआरपी अथवा रेल कर्मचारी तथा भारतीय रेल के हेल्प लाइन नम्बर-139 सम्पर्क कर सकते हैं। उक्त जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के पीआरओ महेश गुप्ता ने दी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal