बच्चों की शैक्षिक स्थिति सुधारेगा नया विद्यालय- विधायक पयागपुर

पयागपुर: शासन द्वारा नव स्वीकृत प्राथमिक विद्यालय मैना के भूमि पूजन एवम् शिलान्यास कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी नें किया l विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने उपस्थिति लोगों से कहा कि ग्राम पंचायत अकरौरा के सुदूर मजरों बड़ा मैना, छोटा मैना और आस पास के मजरों के अभिभावकों के माँग पर नव स्वीकृत विद्यालय जो बच्चे दूर विद्यालय में पढ़ने जाते थे अब वे नवीन विद्यालय बन जाने से अब सभी बच्चे नवीन प्राथमिक विद्यालय मैना में अध्ययन करेंगे। भूमि पूजन एवम् शिलान्यास कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी पयागपुर वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों का आयु के अनुसार नवीन विद्यालय में नामांकन कराये। नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है।

कार्यक्रम को भवन निर्माण प्रभारी एवम् नोडल शिक्षक संकुल अभिकेश त्रिपाठी ने कहा कि सभी के सहयोग से निर्धारित समय के अंदर विद्यालय बनकर पूर्ण हो जएगा l कार्यक्रम का संचालन एआरपी पयागपुर राजेश कुमार मिश्र ने किया l

नीवपूजन कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, एआरपी पवन शुक्ल, पवन कुमार मिश्र, दिलीप त्रिपाठी, पूर्व प्रधान मंगल प्रसाद शुक्ल , किसान मोर्चा उमा शंकर तिवारी, कपीश सिंह, हरीश द्विवेदी, प्रदीप त्रिपाठी, राज किशोर तिवारी, देव कृष्ण त्रिपाठी काका, विश्नाथ पांडेय, वीरेंद्र प्रताप पांडेय, बड़कऊ, उमेश पांडेय, राम लाल , विकू रमेश पाठक, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे l