बहराइच — चितौरा विकास क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय कमोलिया बाजार में आए दिन कुछ लोग विद्यालय में आकर के अनायास फोटोग्राफी करते हैं बालिकाओं शिक्षिकाओं का वीडियो बनाते हैं तथा शिक्षण कार्य बाधित करते रहते हैं वह लोग अपने आपको वरिष्ठ व पंजीकृत पत्रकार कह कर के विभागीय रजिस्टर की छाया प्रति की मांग करते रहे थे कथा में आकर के बालिकाओं की फोटोग्राफी करते हैं जिससे परेशान होकर के विद्यालय के समस्त स्टाफ व प्रधानाध्यापिका प्रतिमा पांडेय ने संबंधित थाना देहात कोतवाली ने लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई है, इसकी एक प्रति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष को भी दी है l
प्रधानाध्यापिका प्रतिमा पांडेय ने बताया कि तीन लोगों का नाम शिकायती पत्र में दिया गया है विद्यालय में आकर के फोटोग्राफी करते हैं, शिक्षण कार्य बाधित करते हैं शिक्षिकासों और बालिकाओं का वीडियो बनाते हैं ,और पैसे की मांग बातें करते हैं ,, आसपास के लोगों ने बताया कि यह इनका पैसा है विभिन्न सरकारी कार्यालयों में जाकर के वीडियो बनाते हैं तथा पैसे की मांग किया करते रहते हैं इससे विद्यालय के समस्त स्टाफ को जान माल का खतरा भी है साथ ही साथ पूरा शैक्षिक माहौल खराब व बाधित हो रहा है जिससे समस्त स्टाफ यथोचित कार्यवाही करने की मांग की है l
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal