होली पर्व पर जिले के गौआश्रय स्थलों में चारे-पानी के विशेष प्रबन्ध करने के डीएम ने दिए निर्देश

बहराइच 06 मार्च। जनपद में निराश्रित गोंवंश संरक्षण की वर्तमान स्थिति, नवीन निर्माणाधीन गोआश्रय स्थलों की प्रगति, नवीन निर्मित गोआश्रय स्थलों संरक्षित गोवंशों की प्रगति, नवनिर्मित वृहद गो संरक्षण के बाउण्ड्रीवाल निर्माण, वर्ष 2022-23 में भरण पोषण हेतु प्राप्त वितरित एवं अवशेष धनराशि की समीक्षा, तहसील स्तर पर 06 विकास खण्डों में कैटर कैचर वाहन खरीद की प्रगति, राज्य वित्त आयोग की धनराशि से 15 प्रतिशत सम्बन्धित ग्राम पंचायत के संचालन खाते में पूल की गई धनराशि के प्रगति इत्यादि की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि गौआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों के लिए भूसे की किसी प्रकार की समस्या ने होने पाये इसके लिए अभी से भूसा खरीद की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाय। ताकि समय से भूसा खरीदा जा सके। डीएस ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया रंगों के पर्व होली के अवसर पर गौआश्रय स्थलों पर चारे-पानी इत्यादि की विशेष व्यवस्था की जाय।

बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जिले के कृषकों एवं दानवीरों से अपील की है कि निराश्रित गोवंशों हेतु गत वर्ष की भांति अधिक से अधिक मात्रा में भूसा दान करे। डीएम डॉ. चन्द्र ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने स्तर से अपील जारी कर इच्छुक कृषकों से अधिक से अधिक मात्रा में भूसा प्राप्त करें ताकि संरक्षित गौवंशो के लिए भूसे की किसी प्रकार की समस्या न रहे। खण्ड विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक खाली स्थान पर गौवंशो के लिए चारे की भी बुआई करा दे ताकि गौवंशो के लिए हरे चारे की व्यवस्था भी हो सके। होली पर्व को मद्देनज़र रखते हुए यह भी निर्देश दिये गये हैं कि जिले का कोई भी अधिकारी जिलाधिकारी की पूर्व अनुमति प्राप्त किये बगैर जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। डीएम ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि गोआश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं हेतु तहसील मुख्यालय पर बैठके आयोजित कर नियमित समीक्षा करते रहें।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, धामी अजीत परेस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर दिनेश कुमार, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसार वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।