वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा

गोण्डा। उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बृजेश कुमार, महेंद्र कुमार,  संतोष कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईसी गोंडा में आयुक्त देवीपाटन गोण्डा एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोंडा, नवाबगंज, करनैलगंज सहित सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोग की समीक्षा बैठक में सदस्य द्वारा एनआईसी में प्रतिभाग कर रहे अधिकारियों एवं नगर पालिका व नगर पंचायतों के पदाधिकारियों से नगर निकाय आरक्षण से संबंधित समीक्षा की गई।