डीजल/पेट्रोल चोरी करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन व 60 ली0 डीजल व 40 ली0 पेट्रोल बरामदः-

गोण्डा। थाना को0 नगर पुलिस ने मु0अ0स0-207/2023 धारा 379, 411 भादवि से सम्बन्धित डीजल चोर गिरोह के 01 सदस्य सानू सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 ली0 डीजल, 40 लीटर पेट्रोल, 04 अदद प्लास्टिक के खाली डिब्बे, एक अदद डीजल निकालने का पाइप, व घटना में प्रयुक्त 01 अदद वाहन UP51AT2968 महिन्द्रा जीटो बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।