नवरात्रि दुर्गा पूजा एवं श्रीराम नवमी मेला 2023 शुरू होने में मात्र 12 दिनों का समय बचा है मेले में बीसों लाख श्रद्धालु

अयोध्या आने व पूजन-अर्चन करने की सम्भावना है, लेकिन अभी तक मेला प्रशासन व मेला व्यवस्था से जुड़े विभागों की तरफ से तैयारियां शुरू नहीं की गयी हैं। यही नहीं अभी तक अयोध्यानगरी के सम्भ्रान्त नागरिकों,पत्रकारों व साधु- सन्तों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु सुझाव लेने तथा मेला क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होने के लिए बैठक भी नहीं बुलाई है।

अयोध्यानगरी में नयाघाट से सआदतगंज तक सड़क चौडी़करण कार्य कच्छप गति से चल रहा है अभी तक दुकानों व भवनों के ध्वस्तीकरण का कार्य भी पूर्ण नही हुआ है। सड़क की पश्चिमी छोर पर दस फीट चौड़ा व काफी गहरे नाले का निर्माण कार्य भी पूरा नही हुआ है। सड़क पर पड़ा मलवा,ईंट- पत्थर अभी तक नही उठवाया गया है। विद्युत बाक्स व जमीन पर फैले विद्युत तार भी हटाये नहीं गये हैं। नालियों का गन्दा पानी सड़क पर बह रहाहै।मुख्य मार्ग पर प्रकाश का कोई प्रबन्ध नहीं है।सड्क के किनारे लगे अधिकांश हैण्ड पम्प टूट कर खत्म हो चुके हैं स्टैण्ट पोस्ट भी समाप्त कर दिये गये हैं जिससे तेज धूप व भीषण गर्मी के दिनों में श्रद्धालुओं को शुद्ध पेय जल के संकट का सामना करना पडे़गा। हरद्वारी बाजार से हनुमानगढ़ी, बड़ास्थान रामजन्मभूमि जाने वाले मार्ग की भी यही स्थिति है।

अपर जिलाधिकारी(नगर)/मेलाधिकारी अयोध्याधाम सलिल पटेल ने फरवरी माह में ही पत्र जारी करके रेजीडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या व क्षेत्राधिकारी अयोध्या को निर्देश दिया था कि अयोध्या के सम्भ्रान्त नागरिकों, पत्रकार बन्धुओं,साधु- संतों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक करके फीडबैक लें तथा महत्वपूर्ण सुझाव लेकर मेला प्रशासन को अवगत करायें लेकिन उन्होनें भी अभी तक बैठक नहीं बुलाई है, परिणामत: मेला व्यवस्था सम्बन्धी तैयारिया अभी शुरू नही हुई हैं।यदि मेला शुरू होने के पूर्व मेला क्षेत्र की सड़कें, हैण्डपम्प, विद्युत व्यवस्था,शौचालयों की सफाई, मूत्रालयों का निर्माण,व वाहन पार्किग व्यवस्था न करा दी गयी तो श्रद्धालुओं को आवश्यक मूलभूत सुविधाए़ मुहैय्या नहीं हो पायेंगीं।