बस्ती। लक्ष्य के सापेक्ष योजनाओं की प्रगति का भौतिक सत्यापन अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जायें। उक्त निर्देश उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु गजेन्द्रमणि त्रिपाठी ने दिया। विकास भवन सभागार में सिंचाई बन्धु की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि किसानों के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा जनप्रतिनिधियों द्वारा भी की जा रही है। अधिकारीगण योजनाओं के क्रियान्वयन से जनप्रतिनिधियों को अवश्य अवगत कराये, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिया जा सकें।
विधायक प्रतिनिधि महादेवा फूलचन्द्र श्रीवास्तव ने सिकराखुर्द में नाली निर्माण के कार्य को पूर्ण ना कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर द्वारा पूछे जाने पर गन्ना विभाग के अधिकारी किसानों के भुगतान तथा टेंडर संबंधी कार्य के बारे में संतोषजनक जवाब ना दें सके।
अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम ने बताया कि आदर्श नहर योजना (कुल 10 किमी.) का चयन हुआ है। इस योजना पर शीघ्र ही कार्य कराया जाना है। माह मई के प्रारम्भ में ही तालाब, पोखरों में नहरों द्वारा जलापूर्ति की जायेंगी, जिससे पशु, पक्षियों को गर्मी में पानी पीने का लाभ मिलेंगा।
अधिशासी अभियन्ता नलकूप संतलाल प्रसाद ने बताया कि नलकूपों द्वारा सिंचाई का रोस्टर जारी है। पॉच नलकूप यांत्रिक दोष से तथा पॉच नलकूप विद्युत दोष से बन्द है, जिनके संचालन की कार्यवाही की जा रही है। अधिशासी अभियन्ता विद्युत एम.के. मिश्र ने कहा कि किसानों के लिए निजी नलकूप स्थापित करने हेतु 3 पोल की योजना पर कोई जीएसटी देय नही है। विद्युत संयोजन के लिए भी आसान प्रक्रिया है। वर्तमान में जर्जर तार बदले जा रहे है। नलकूप चालक अपनी मौजूदगी में ही नलकूप चालित करें, जिससे विद्युत ट्रिपिंग होने पर मोटर जलने की संभावना कम रहें।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि हर्रैया सरोज कुमार, सदर मो0 सलीम, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई राजेश कुमार, सूर्यनाथ यादव, सत्येन्द्रनाथ विश्वकर्मा, रामवृक्ष राम, सुभाष चन्द्र मिश्र, बलिकरन चौहान, राजेन्द्र प्रसाद, पवन कुमार मिश्र, मो0 यासीन, रणजीत कुमार सिंह, राजनारायण तिवारी, गया प्रसाद, दुर्गेश श्रीवास्तव, उपस्थित रहें।
