निरोगी बनने के लिए नियमित करें योग

गोण्डा। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय योग वेलनेस सेंटर गोण्डा के तत्वावधान में जिले के फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे योग शिविर के अंतिम दिन योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने उपस्थित समस्त योग साधकों को तनाव से मुक्त रहने के लिए योग, प्राणायाम के गुर सिखाए और उससे होने वाले लाभ पर भी प्रकाश डाला।

शिविर में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने योग के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा तनाव मुक्ति तो योग का एक फल है, लेकिन योग रूपी वृक्ष अनगिनत फलों से लदा हुआ है। इससे मन को फिर से ताकत मिलती है और तनाव खत्म हो जाता है।
योगाचार्य ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नियमित योग करने का संकल्प भी दिलाया।

शिविर के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य फादर पाल कोरिया ने कहा कि योग के द्वारा मानव को अतिरिक्त उर्जा की प्राप्ति होती है। जो शिक्षा ग्रहण करने में मदद करती है। इससे मन व तन दोनों स्वस्थ रहते हैं।
शिविर में- फादर पॉल कोरिया,राजेश टण्डन,लक्ष्मी नारायण पांडे,संजीव श्रीवास्तव,अजय,मोहित श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव,आशीष गुप्ता,नव्य सिंह, शुभी,अक्षिती,अमन,रिषित चौरसिया,आदि मौजूद रहे।