अयोध्या। नवागत आईजी प्रवीण कुमार ने हनुमानगढ़ी पर लिया सुरक्षा का जायजा। कार्यभार ग्रहण करने से पहले हनुमानगढ़ी पर टेका माथा। सुरक्षा को लेकर राम जन्मभूमि परिसर में किया निरीक्षण। चार्ज लेने के बाद नवागत आईजी प्रवीण कुमार ने गिनाई प्राथमिकता।
अयोध्या पहुंचे आईजी प्रवीण कुमार का बयान। अयोध्या है धार्मिक नगरी, करोड़ों लोगों की आस्था है। सरकार की प्राथमिकताओं में अपना सर्वोच्च करेंगे समर्पित। अयोध्या की सुरक्षा को लेकर बरती जाएगी विशेष सतर्कता। दिया जाएगा ऐसा माहौल कि श्रद्धालु उल्लास के साथ राम नगरी में कर सके दर्शन पूजन। राम जन्मोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एडवांस्ड टेक्निकल व्यवस्था का किया जाएगा प्रबंध।अयोध्यावासियों के सहयोग से पुलिस प्रशासन मिलकर के बनाएगा प्लान। न हो किसी को असुविधा।