अयोध्या। अवैध मादक पदार्थ के उन्मूलन/अन्वेषण हेतु चलाएँ जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या के नेतृत्व में उ0नि0 विरेन्द्र कुमार पाल मय हमराह कर्मचारीगण के एक नफर अभियुक्त इस्लाम पुत्र स्व0 हारून निवासी मुराई टोला भदरसा थाना पूराकलन्दर अयोध्या को 1800 ग्राम अवैध नाजायज गांजा के साथ भदरसा फूलवती बाग से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 -139/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal