बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कुदरहा ब्लॉक के भक्तूपुर गांव के आंखों से दिव्यांग तीन भाइयों बाल केसर, विजय कुमार तथा किशन लाल पुत्र रामप्रसाद को मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। उन्होंने तीनों भाइयों को बधाई देते हुए एक साथ मकान निर्माण का कार्य शुरू कराने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार दिव्यांग व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आवास देने की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि 2 माह पूर्व यह तीनों भाई जिलाधिकारी से जनता दर्शन में मिले थे और उन्होंने अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। उन्होंने यह भी बताया था कि उनके एक भाई जिनकी आंख ठीक है, मकान बना कर अलग रहते हैं और उनकी देखभाल नहीं करते हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सीडीओ एवं परियोजना निदेशक से विचार-विमर्श करके तीनों दिव्यांग भाइयों को आवास दिलाने के लिए निर्देशित किया था। दोनों अधिकारियों ने बीडीओ कुदरहा से पात्रता की जांच कराया और मुख्यमंत्री आवास देने के लिए संस्तुति किया।
परियोजना निदेशक कमलेश सोनी ने बताया कि तीनों लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त की धनराशि भेज दी गई है। शीघ्र ही आवास का निर्माण शुरू कराया जाएगा। स्वीकृति पत्र वितरण के दौरान सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, डीसी संजय शर्मा, अधिशासी अभियंता आरईडी अरविंद कुमार उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal