गोण्डा। क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी के नेतृत्व में थाना तरगबजं पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर मोटरसाइकिल चोरी करने का आरोपी अभियुक्त पवन सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का 01 अदद मोटरसाइकिल, 01 अदद तमंचा .12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद की गई।
जिसके सम्बन्ध में थाना तरबगंज में अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी की है तथा इसके रजि0 नम्बर DL11SX8610 को बदल कर लोकल का नम्बर प्रयोग करता था।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal