कोषागार में समय से बिल भेजें आहरण वितरण अधिकारी

गोण्डा। मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि समस्त आहरण वितरण अधिकारी 31 मार्च तक पारित देयको / बिलो का भुगतान ई–पेमेंट द्वारा 31 मार्च रात्रि 9 बजे तक होगा । उन्होने कहा कि 25 मार्च के उपरांत प्राप्त बजट के सापेक्ष देयको / बिलो को कोषागार में रात 8 बजे तक ही प्राप्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इन निर्देशों के अनुपालन न होने पर यदि कोई भुगतान ई कुबेर प्रणाली द्वारा बाधित होता है तो उसका दायित्व सम्बन्धित आहरण वितरण अधिकारी का होगा।