योग कक्षा का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुँचे क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी

गोण्डा। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय योग वेलनेस सेंटर गोण्डा के तत्वावधान में आवास विकास स्थित प्रेरणा पार्क में चल रही नियमित योग कक्षा का क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ प्रदीप शुक्ला ने निरीक्षण किया। इसी क्रम में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने सभी योग साधकों को रोगा-अनुसार आसन- प्राणायाम ध्यान आदि का अभ्यास करवाया।

शिविर में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने योग के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा तनाव मुक्ति तो योग का एक फल है, लेकिन योग रूपी वृक्ष अनगिनत फलों से लदा हुआ है। इससे नियमित अभ्यास से मन को फिर से ताकत मिलती है और तनाव खत्म हो जाता है।
शिविर के अंत में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ प्रदीप शुक्ला ने उपस्थित समस्त योग साधकों को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा इससे मन व तन दोनों स्वस्थ रहते हैं।

शिविर में- शिव पूजन,मनोज शुक्ला,अश्वनी कुमार,डॉ राजेश श्रीवास्तव,डॉ शिव प्रताप वर्मा,शमीम,आशीष गुप्ता,नव्य सिंह,आकाश आदि मौजूद रहे I