गोण्डा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गोवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा की गई। बैठक में डीएम डॉ उज्जवल कुमार ने ब्लॉकवार गोवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा की। उन्होंने सभी बीडीओ को गोवंश आश्रय स्थलों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक में कम से कम 1500 गोवंशो को धारण करने की क्षमता अवश्य हो। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल गोवंश द्वारा चर जाने की शिकायत किसी भी ब्लॉक से नहीं आनी चाहिए। अधिक से अधिक निराश्रित गोवंशो को गौशालाओं में भेजा जाए।
उन्होंने सभी बीडीओ को सख्त निर्देश दिये कि गोवंशो की वजह से यदि कोई भी विद्यालय बंद हुआ तो संबंधित बीडीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने सभी गोवंशो की टैगिंग कराने व गोवंश की मृत्यु हो जाने पर उसका पोस्टमार्टम कराकर डेथ सर्टिफिकेट गौशाला में रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं को हल कराना ही उद्देश्य है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, सीवीओ व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal