बस्ती। अमृत योजना के तहत निर्मित कटेश्वर पार्क का जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि पार्क का संचालन सुचारु रुप से किया जाए। उन्होने जगह-जगह टूट-फूट को देखकर इसका तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया।
उन्होने कहा कि पार्क के अंदर फव्वारे, वाटर पार्क और वाटर वोट को सुचारू रूप से संचालित किया जाए, पार्क के अंदर फूल, पौधे, घास को विकसित किया जाए तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। ईओ नगरपालिका दुगेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि अमृत योजना के तहत नगर पालिका क्षेत्र में पांच पार्क निर्मित है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal