अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय संरक्षक अध्यक्ष पंडित कृपा निधान तिवारी ने सूर्य कुंड दर्शन नगर पर पंचांग पूजन एवं ब्राह्मण बटुको के प्रायश्चित कर्म का कार्यक्रम सनातन धर्म के रीति रिवाज से विधि विधान से राष्ट्रपति से पुरस्कृत आचार्य पंडित डॉक्टर राम तेज पांडे आचार्य श्री नारायण झा वैदिक विजय वहादुर पान्डेय पंडित शिवकरण मिश्रा द्वारा विधि विधान से संपन्न कराया गया।
इसमें 16 वर्ष से अधिक उम्र के ब्राह्मण बटुको सात्विक मिश्रा अजय मिश्रा रामनरेश मिश्रा अनुराग मिश्रा अवनीश मिश्रा जयशंकर मिश्रा गोविंद कुमार दुबे को प्रायश्चित कर्म के आधार पर संस्कारित करके यगोपवीत संस्कार के लिए तैयार किया गया। इनका यज्ञोपवीत संस्कार 17 मार्च को 8:00 से 2:00 तक संपन्न होगा और इसके बाद इसी स्थान पर चाणक्य परिषद का होली मिलन एवं कवि सम्मेलन 2:00 बजे दिन से न5:00 तक होगा ।यह संस्कार कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के तत्वावधान में सूर्य कुंड दर्शन नगर में मनाया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal