जनपद बहराइच के विशेश्वरगंज में कार ने मारी टक्कर, महिला समेत बच्चे की मौत

बहराइच। गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर आज सुबह तड़के 6 एक मार्ग दुर्घटना में महिला समेत बच्चे की मौत हो गई आपको बताते चलें कि विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उधना सरहदी के पास गोंडा बहराइच राजमार्ग पर गोंडा की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित कार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिस पर महिला समेत एक बच्चा घायल हो गया जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई व इलाज के दौरान बच्चे की भी मौत हो गई बताया जा रहा है वही टक्कर इतनी तेज थी कि मारुति कार सामने एक गाय जोकि नादे पर बंधी चारा खा रही थी उसको भी टक्कर मार दी और गाय की भी मौत हो गई और पेड़ से जा टकराई मौके पर पहुंचे ग्रामीण की मदद से घायल बच्चे को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज ले जाया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्सीडेंटल कार को स्थानीय थाने पर ले गई वहीं मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर कार्रवाई शुरू कर दी

इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना है की दुर्घटना करने वाली कार में पुलिस के दरोगा भी बैठे थे जिनको पुलिस अपने साथ ले गई ।मृतको की पहचान मुंडेरवा उधरना सरहदी के थे मृतक महिला यसोदा देवी पत्नी बच्चू लाल तिवारी, आकाश तिवारी पुत्र अनूप तिवारी के रुप मे पहचान हुई है।
इस सम्बंध में जब S H O से बात की गई तो बताया गया जाॅच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।