बहराइच 17 मार्च। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता अभियान के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित चार दिवसीय महाराजा सुहेलदेव विराट किसान मेला का भव्य उद्घाटन एवं शुभारम्भ विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल व नानपारा राम निवास वर्मा ने जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व अन्य अधिकारियों तथा प्रगतिशील किसानों के साथ फीता काटकर शुभारम्भ किया। साथ ही मण्डल स्तरीय पुष्प/शाक भाजी विराट प्रदर्शनी का शुभारम्भ भी किया गया। आयोजित किसान मेले में हजारों किसानों द्वारा अति उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया। कम्पोजिट विद्यालय यादवपुर की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
महाराजा सुहेलदेव विराट किसान मेले में कृषि, भूमि संरक्षण, मत्स्य, पशुपालन, रेशम, गन्ना, दुग्ध, उद्यान, ग्रामोद्योग विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, डीसीएनआरएम, केबीके, गोरैया संरक्षण, डीपीओ, इफ्को, मार्क एग्री जेनेटिक्स, कृषि रक्षा, दुग्ध विकास विभाग, पर्यावरण (वन विभाग), खेतान केमिकल्स एण्ड फर्टीलाइजर, घरेलू देशी स्वाद, जीएसएफसी गुजरात स्टेट, रासी सिस्ट्स प्राइवेट लि. बेसिक शिक्षा, सिचाई विभाग, एचयूआरएल, आईटीसी मिशन सुनहरा कल, बायर क्राफ्ट साइन्स लिमिटेड, एफपीओ हूजूरपुर, नेचूरल फार्मस प्रोडॅूसर कम्पनी, एग्रीजक्शन-समृद्धि नर्सरी सहित वर्ष 2022-23 में इनसीटू योजना अन्तर्गत अनुदान पर वितरित किये गये फार्म मशीनरी बैंक के अन्तर्गत ट्रैक्टरों सहित 75 विभागों एवं निजी कम्पनियों द्वारा मेले में विशाल स्टाल लगाये गये है।
विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल व नानपारा राम निवास वर्मा ने जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व अन्य अधिकारियों तथा प्रगतिशील किसानों के साथ लगाये गये प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। मेले में पशुपालन विभाग द्वारा कई तरह के पशुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी है जो आकर्षण का केन्द्र है। यहां पर गुड, फल खिलाकर गौ सेवा भी की गयी। विराट किसान मेले में बृजेश पुष्कर लोक कलाकारों द्वारा अपने गीत, नृत्यों के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है।
सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने प्रगतिशील किसानों, कृषि वैज्ञानिकों, कृषि अधिकारियों तथा कृषि एलाईड, पशुपालन, मत्स्य पालन, रेशम दुग्ध, गन्ना, उद्यान आदि विभागों द्वारा कृषकों के हितार्थ संचलित योजनाओं के माध्यम से कृषकों की आय वृद्धि हेतु किये जा रहे सभी प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सोलर पम्प योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना आदि योजनाओं के माध्यम से कृषकों को आय वृद्धि पर विस्तार से किसानों को जानकारी दी। नानपारा विधायक श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किसानों के हितार्थ चलायी जा रही योजनाओं से किसानों की आय वृद्धि हो रही है। डीएम डॉ चन्द्र ने कहा कि प्रगतिशील किसानों तथा कृषि एवं एलाईड विभागों के बेहतर समन्वय से जनपद में शासन द्वारा संचालित योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू किया जा रहा है तथा उसका लाभ किसानों तक पहुंचाया जा रहा है। संयुक्त कृषि निदेशक देवी पाटन मण्डल गोण्डा एल.बी. यादव ने विराट किसान मेले में आये किसानों को स्टाल के माध्यम से अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाने की सलाह दी। तथा इस अवसर पर फार्म मशीनरी बैंक के ट्रैक्टरों को हरी झण्डी दिखाकर उनको रवाना किया गया।
मेले में अतिथियों को महाराजा सुहेलदेव के स्मृति चिन्ह, जैविक फल, फ्रूट गिफ्ट पैक भी भेंट किया गया। मेले में किसानों को जायद बीजों के बीज मिनी किट का वितरण मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। मेले में ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी में इच्छुक कृषकों द्वारा सामग्रियों आदि का क्रय बढ़-चढ़कर किया जा रहा है। मेले में किसानों द्वारा घूम-घूमकर जैविक खेती, फल शाक भाजी आदि की जानकारी प्राप्त की गयी।
इस अवसर पर डीएफओ बहराइच संजय शर्मा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, डीएचओ पारसनाथ, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ बी.पी. शाही, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ जितेन्द्र त्रिपाठी, सहायक निदेशक रेशम एम.के. सिंह, सीवीओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद, अवर अभियन्ता नितिन कुमार मौर्य, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, केन्द्रीय बीज भण्डार प्रभारी मनोज कुमार, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एस.पी. जायसवाल, पूर्व प्रमुख रनवीर सिंह मुन्ना, प्रगतिशील कृषक शिवशंकर सिंह, बब्बन सिंह, लालता प्रसाद गुप्ता, रामफेरन पाण्डेय, गुलाम मोहम्मद, बाबादीन वर्मा व भारी संख्या में किसान एवं मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।