अयोध्या। जिलाध्यक्ष एडवोकेट अनिल प्रजापति ने प्रेसवार्ता कर कहा कि निकाय चुनाव आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी, निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी विजयी होता है तो हम हाउस टैक्स हाफ और वॉटर टैक्स माफ करेंगे साथ ही शहर मे सफाई की उचित व्यवस्था की जाएगी l उन्होंने कहा देश की जनता ने प्रधानमंत्री के चुनाव में नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री के चुनाव में योगी आदित्यनाथ को मौका दिया। क्योंकि निकाय चुनाव का मुख्य मुद्दा साफ़ सफ़ाई का होता है जिसे झाड़ू वाले ही कर सकते है हमारा चुनाव चिन्ह ही झाड़ू है इसलिए हमे पूरा भरोसा है कि इस चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी।
प्रदेश प्रवक्ता व अयोध्या जिला प्रभारी संजीव निगम ने कहा कि आज देश की जनता अरविंद केजरीवाल के सिद्धांतों से अत्यधिक प्रभावित है और यही कारण है कि दिल्ली की जनता ने तीन बार अरविंद केजरीवाल को चुना क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री केजरीवाल का शिक्षा, स्वास्थ्य , चिकित्सा, यातायात, बिजली-पानी का मॉडल पसंद आया और इन्हीं मुद्दों पर जनता ने पंजाब की कमान भी आम आदमी पार्टी को सौंप दी। जिला प्रभारी संजीव निगम ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के 762 नगर निकायों में से 633 नगर निकायों में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रभारी घोषित कर दिए हैं। जिनमे हमारे जिले अयोध्या में अयोध्या नगर निगम प्रभारी जुल्फकार अली उर्फ सूरज प्रधान को निकाय प्रभारी व रूदौली नगर पालिका में मो अफ़ज़ल को निकाय प्रभारी तथा नगर पंचायतो में बीकापुर में विनोद कुमार को प्रभारी तथा कुमार गंज में नरेश प्रजापति को निकाय प्रभारी बनाए जा चुके हैं l
इस मौके पर मिल्कीपुर प्रभारी हर्षवर्धन कोरी प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ महासचिव इसराइल घोसी सुनील मौर्या महासचिव इंद्रजीत यादव एडवोकेट संदीप पटेल गुड़िया राईन शारजहां मास्टर आसिफ सिद्दीकी प्रभुनाथ पाल आदि लोग उपस्थित थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal