बाबा गंगाराम आराधना महोत्सव में झूमे भक्त

नानपारा बहराइच। भास्कर एंड पार्टी ने प्रस्तुत किया नाट्य, शनिवार की शाम सात बजे शुरू हुआ बाबा गंगाराम सेवा समिति के बैनर तले आराधना महोत्सव। जिसमे पूरी रात भजनों पर भक्त झूमते रहे।कोलकाता के नवीन जोशी ने भजनों के साथ भास्कर पार्टी द्वारा बाबा के जीवन पर नाट्य के साथ पूरे जीवन पर सुंदर प्रस्तुति दी।

अयोध्या की अंजली मौर्य ने भक्तों को देर तक बांधे रखा,शहर के वैभव ने गंगाराम दरबार के सुंदर भजन से लोगो को नाचने पर मजबूर कर दिया।मुख्य रूप से छप्पन भोग,सुंदर सजा पंचदेव दरबार तथा प्रसाद की दिव्य ववस्था कबीले तारीफ थी।कार्यक्रम में महंत रवि गिरी जी महाराज ने पहुंचकर दरबार के बारे में तमाम बाते लोगो से कहते हुए आयोजकों को ऐसे आयोजन हेतु शुभकामना दी।पूरे जागरण में बाबा गंगाराम सेवा समिति,अग्रवाल सभा,महिला संघ,नारायणी समिति द्वारा महती भूमिका निभाई गई थी।

कोलकाता,आजमगढ़,नवाबगंज से आए समिति के लोगो एवम अन्य कमेटी के लोगों का सम्मान कार्यक्रम भी संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में प्रदीप केडिया,सुशील ड्रोलिया,सुरेश बंसल,ज्ञान प्रकाश सिंघानिया,विवेक,सुनील सिंघल,रजत मलानी,रामेश्वर रस्तोगी,अनिल सिंघल,ईशा केडिया,कुसुम अग्रवाल,ज्योति बंसल,सीमा मुनका,मीना सिंघानिया,चेतना मित्तल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का समापन देर रात दो बजे हुआ।