सांसद ने घर जाकर जताया शोक

घुइसरनाथ धाम /प्रतापगढ।सांसद संगम लाल गुप्ता ने रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांगीपुर क्षेत्र के देऊम पूरब निवासी पूर्व प्रधान पप्पू भभया के बड़े भाई त्रियुगी प्रसाद के निधन पर उनके घर जाकर शोक व्यक्त किया वही पूरे देवीदीन निवासी शंभू नाथ मिश्र के बेटे गीतानाथ मिश्र के निधन पर उनके घर जाकर शोक प्रकट किया सांसद ने पूर्व प्रधान व समाजसेवी स्वर्गीय शारदा प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

लोगों से मिलकर उनका कुशल छेम पूंछा ।इस दौरान उनके साथ विवेक उपाध्याय,अभिषेक पांडे, ओमप्रकाश तिवारी झुन्ना प्रदीप मिश्रा रामदेव गुप्ता रामकृष्ण मिश्र नगरहा, गट्टे मिश्रा, नोबुल तिवारी समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे