गोण्डा। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से पूर्वोत्तर रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने नवरात्रि एवं श्री रामनवमी जैसे पवित्र पावन पर्व पर विभिन्न स्थलों हेतु रेल संचालन अविलम्ब शुरू किये जाने का आग्रह किया है।
जेड.आर.यू.सी.सी. मेम्बर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने रेलवे यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की असुविधा को देखते हुए बहराइच-वाराणसी वाया गोण्डा इण्टरसिटी एक्सप्रेस का संचालन शुरू किये जाने, शक्तिपीठ माँ पाटेश्वरी तक आवागमन हेतु मेला स्पेशल चलाये जाने, आम यात्रियों की कठिनाईयों को देखते हुए गोण्डा लखनऊ सवारी गाड़ी तथा मनकापुर तक आने-जाने वाली मेल/एक्सप्रेस गाड़ी का विस्तार करते हुए गोण्डा से प्रयागराज हेतु सरयू साकेत एक्सप्रेस का संचालन किये जाने एवं विभिन्न गाड़ियों के ठहराव हेतु रेलवे बोर्ड अध्यक्ष भारत सरकार नई दिल्ली से अनुरोध किया है।
पूर्वोत्तर रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देवीपाटन मण्डल से हजारों नागरिकों का आवागमन प्रयागराज एवं वाराणसी एवं अयोध्या हेतु होता रहता है। जिसमें श्रद्धालुओं, अधिवक्ताओं, व्यापारियों, छात्रों तथा युवाओं की संख्या अधिक होती है। इसके अतिरिक्त तुलसीपुर में शक्तिपीठ माँ पाटेश्वरी के दर्शन हेतु प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहता है। उपरोक्त रेल गाड़ियों का संचालन न होने से आमजन मानस को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं एवं रेलवे को राजस्व को हानि हो रही है।
इसलिए जनहित में उपरोक्त सभी रेलगाड़ियों का संचालन अविलम्ब शुरू किया जाय।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal