एक डॉक्टर दो से अधिक सेंटर पर पंजीकृत नहीं हो सकते-डीएम

बस्ती। जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच के जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि जांच टीम में उप जिलाधिकारी, एक डॉक्टर तथा एक जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल होंगे। उन्होंने सीडीओ, एडीएम, सीआरओ, डीडीओ, पीडी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित कर सेंटर की जांच कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि टीम को एक चेकलिस्ट दी जाएगी, जिसके आधार पर ही अपनी जांच रिपोर्ट देंगे। टीम यह भी जांच करेगी कि सेंटर के लिए नामित डॉक्टर कितने और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पंजीकृत हैं।

इस बिंदु की जांच पोर्टल के माध्यम से भी करने का उन्होंने निर्देश दिया है। पीसीपीएनडीटी एक्ट के अनुसार एक डॉक्टर दो से अधिक सेंटर पर पंजीकृत नहीं हो सकता।