सांगीपुर, प्रतापगढ़।सीएचसी सांगीपुर के अधीक्षक डॉ. आनंद तिवारी मरीजों की सेवा अनवरत और सुचारु रूप से कर रहे हैं ।सांगीपुर अस्पताल में आये हुए मरीजों की देख रेख और सेवा एक परिवार की तरह करते हैं। जब मैं आज खुद एक पत्रकार की हैसियत से नही अपितु एक मरीज के रूप में अधीक्षक सर को दिखाने गया तो ये मिशाल देखने को मिला कि जैसे ही एक बुजुर्ग महिला उनके केविन में आती है तो उनका उन्होंने कुर्सी से उठकर हाथ पकड़कर अभिवादन करते हुए सम्मानित तरीके से बिठाया फिर माता जी से पूछा कि क्या समस्या है आपको माता जी तो माता जी ने कहा कि आपके इस अभिवादन से ही आधी समस्या मेरी दूर हो गई।फिर भी माता जी से पूछा तो माता जी ने कहा कि ऐसी कोई दवा दे दीजिये डॉ. साहब जिससे मैं बिल्कुल स्वस्थ हो जाऊँ बाकी तो मैं ठीक ठाक हूँ यही गाठ और कमरर्दद से ज्यादा परेशान हूँ तभी डॉ. साहब ने कहा कि माता जी आप बिल्कुल निश्चिंत रहे आप बिल्कुल स्वस्थ हो जायेंगी।पूरी जानकारी ली तब जाकर दवा और उपचार किया।
माता जी ने विश्वास से कहा कि आप ही के दवा से हम और हमारा परिवार पूर्ण रूप से स्वस्थ रहता है और माता जी अधीक्षक सर का हौसला बढ़ाते हुए कहती हैं कि आप इस धरती पर किसी भगवान से कम नही है तो अधीक्षक सर ने भी माता जी का हाथ पकड़कर अपने सर पर रख लिया और कहा कि बस, इन्हीं बातों और आशीर्वाद से तो हम और हमारा पूरा सीएचसी परिवार आप सभी के सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है।