चैत्र नवरात्रि में माता रानी का हुआ आरती पूजन

बाबा घुश्मेश्वरनाथ धाम, प्रतापगढ़। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस को शुरू होते ही बाबा घुश्मेश्वरनाथ धाम स्थित दुर्गा मंदिर में आरती पूजन किया गया। गौरतलब है कि यह दुर्गा मंदिर सैकड़ों श्राद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। नवरात्रि में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए सुदूर से आते हैं। मंदिर के महंत मयंक भाल गिरि ने नवरात्र के प्रथम दिन आदि शक्ति दुर्गा माँ का आरती पूजन किया। बाबा घुश्मेश्वरनाथ धाम स्थित दुर्गा मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की आवा जाई लगी रहती है। भक्तों ने जय माता दी और शेरों वाली की जय हो की गूंज के साथ माता रानी का दर्शन पूजन किया और वहीं बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम नवरात्रि पर श्रीमद्भागवत कथा से पहले कलश यात्रा भी पहुँची। यह कथा 22 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च को जाकर भंडारे के रूप में समाप्त होगी। यह कथा मेढ़ावां रानीगंज कैथोला में होगी।

इस कथा के व्यास आचार्य देवव्रत जी महाराज होंगे। यह कथा दोपहर एक बजे से शुरू होकर शाम पाँच बजे समाप्त होगी। इस कथा के मुख्य यजमान स्व. सदाशिव पाण्डेय और श्रीमती कल्याणी देवी हैं।इस कथा के आयोजक उत्तम कुमार पाण्डेय, कीर्ति कुमार पाण्डेय आदि हैं। मंदिर पर आरती के दौरान पंडित उपेंद्र मिश्र, पण्डित विपिन तिवारी, पण्डित प्रियांशु ओझा, आचार्य करुणा सागर तिवारी, आचार्य अशोक मिश्र, आचार्य अखिलेश पति मिश्र, शिवाकांत पाण्डेय, अतुल कुमार मिश्र, रामलाल, धर्मेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र, गिरजा शंकर पाण्डेय, अर्पित सहित सैकडों भक्त मौजूद रहे।