गोण्डा। उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मिशन शक्ति को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु आज चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आदि शक्ति मां पाटेश्वरी देवीपाटन धाम बलरामपुर से महिला पुलिस कर्मियों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई थी। जागरुकता रैली को मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया था। जागरुकता मिशन की रैली आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी मंदिर जनपद बलरामपुर से शुरू होकर जनपद अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, हमीरपुर, उरई/जालौन, झांसी होते हुए ललितपुर में संपन्न होनी है।
रैली का जनपद बलरामपुर- गोंडा बॉर्डर में स्वागत किया गया तथा जनपद के थाना को0 नगर में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा महिला पुलिस कर्मियों का उत्साह वर्धन कर यात्रा की शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, नगर कोतवाल व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।