अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही-

गोण्डा। थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विजान मिस्त्री पुत्र निरमोल मिस्त्री उर्फ निर्मला मिस्त्री निवासी बेराबेरिया थाना अमडेगा जनपद उत्तर चौबिस परगना (पं0बं0) हालपता उमेश पाठक नि0 ग्रा0 तेलियानी पाठक थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 17 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 143/23, 02. रामराज पुत्र तुलाराम निवासी रतनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 146/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। थाना को0नगर पुलिस द्वारा ब्रह्मादीन गिरि पुत्र जगतपाल गिरि निवासी महादेवा थाना को0 नगर गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 250/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा अंकित निषाद पुत्र तहसीलदार निषाद निवासी ग्राम जैतपुर मांझा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 146/23, 02. जितेन्द्र पासवान पुत्र शिव वरदान पासवान निवासी ग्राम तुरकौली थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 25 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 147/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।