गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन म्युनिसिपल प्राइमरी पाठशाला गांधी पार्क गोण्डा में किया गया है। स्वयं सेवकों के द्वारा गांधी पार्क से लेकर वेल्लही माता मंदिर तक स्वच्छता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। स्वयं सेवकों ने वेल्लही माता मंदिर परिसर की सफाई किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की विशेष शिविर के बौद्धिक सत्र में डिवाइन हार्ट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल गोमती नगर लखनऊ के प्रख्यात हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डा. पंकज श्रीवास्तव ने एनएसएस को समाज एवं राष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन का वाहक बन कर हम अनुशासित बने, हम पहले अपने जीवन में बदलाव लाएं, फिर समाज में बदलाव आएगा। विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना से भी जुड़े और जन आंदोलन बनाएं।
विशिष्ट अतिथि के रुप में एडवोकेट राजेंद्र सिंह खुराना ने छात्रों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी पवन कुमार सिंह, कार्यक्रमाधिकारी डा चमन कौर, कार्यक्रमाधिकारी डा.दिलीप शुक्ला डा.परवेज आलम ने भी अपने विचार रखे।