गोण्डा। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत चिन्हित जनपद के 140 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल एवं सामान्य ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने वहां उपस्थित सभी दिव्यांगजनों को अपने सम्बोधन में योजनाओं के बारे में जानकारी दी। और कहा कि जनपद के 140 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड साईकिल का वितरण किया गया है, शेष बचे हुए दिव्यांगजनों को भी बहुत जल्द ही योजना का लाभ मिलेगा।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, रमाशंकर मिश्र प्रतिनिध सांसद गोण्डा, विकास वर्मा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार निषाद, आशीष कुमार मिश्र, तुलसीराम मिश्र विशेष शिक्षक तथा डी०के० सिंह व कन्हैया लाल वर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal