अयोध्या। आज अयोध्या के मिर्जापुर ग्राम सभा में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने बताया कि जनता के बीच आम आदमी पार्टी का जबरदस्त उत्साह है लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ना चाहते हैं और पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं। साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि आजादी के 75 सालों में एक ईमानदार पार्टी आई है, जिसने स्कूलों को, अस्पतालों को ठीक करने का काम किया है। जिसने दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त, महिलाओं को बसों में किराया मुफ्त और बहुत योजनाओं का लाभ दिल्ली की जनता को मिल रहा है और अब तक पांचों विधानसभा में मिलाकर आम आदमी पार्टी ने 5000 सदस्य बना चुकी है और अभी हमारा सदस्यता अभियान 31 मार्च तक चलेगा।
इस मौके पर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव इसराइल घोसी, जिला उपाध्यक्ष संदीप पटेल, नगर निगम प्रभारी जुल्फिकार आलम, दिलीप वर्मा, समरजीत, रवि यादव, कृष्ण कुमार प्रजापति, सुरेंद्र निषाद आदि सदस्यता अभियान में उपस्थित रहे।