लालगंज, प्रतापगढ़। पूरे हरिकिशुन स्थित सरोजनी कान्वेंट स्कूल एण्ड कॉलेज में वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विशेष अतिथियों के स्वागत और अभिनन्दन के बाद स्कूल के छात्राओं द्वारा भारतीय- संस्कृति के गौरव को दिखाता रंगमंच कार्यक्रम और संगीत के साथ साथ गिटार, तबिला, कैसिवो, हरमोनियम के साथ गीत प्रस्तुत करते हुए लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। उसी क्रम में प्ले ग्रुप और के.जी. के बच्चों ने पानी को बहुमूल्य बताते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किया। और उसी दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों ने सिपाही की भूमिका निभाते हुए शहीदों के शहादत को दिखाते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिससे लोग भावुक हो गए। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सिल्वर और गोल्ड मेडल द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ सरोजनी कान्वेंट स्कूल सलोन ब्रांच और सूची ब्रांच के प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव और अंजनी कुमार श्रीवास्तव द्वारा 12 आल इंडिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा उतीर्ण करने वाले बच्चों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
मंच का संचालन सोनी जायसवाल सहायक अध्यापक, आयुष प्रताप सिंह हाईस्कूल छात्र और अंशिका सिंह इंटर मीडिएट की छात्रा द्वारा किया गया। संस्था के प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज का समय प्रतिस्पर्धा के बीच में हमें बच्चों को समझना है और उनकी शिक्षा और पाठ्यक्रम को रटाने से ज्यादा सिखाने पर जोर दिया जाए जिससे कि बच्चों में रुचि उत्पन्न हो जाए जिससे उनको मानसिक और शरीरिक शक्ति प्रदान हो बच्चों के बौद्धिक और मानसिक विकास पर उद्बोधन के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर नीरज वर्मा, राहुल वर्मा,आदित्य तिवारी,सौरभ सिंह,उत्कर्ष मौर्य,आयुष श्रीवास्तव,ऋचा श्रीवास्तव,रिदा फातिमा,ओ.पी. सिंह,पूजा यादव,रवि यादव,विशाल तिवारी,अनुराग श्रीवास्तव,शिखा सरोज,विनोद श्रीवास्तव,अंबुज तिवारी,राहुल विश्वकर्मा, जुल्फीकार,शालिनी सिंह,आफरीन बानो,प्रिया वर्मा,शिवानी जायसवाल आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।