गोण्डा। थाना धानेपुर पुलिस ने भिन्न- भिन्न अभियोग के 15 नफर वारंटी अभियुक्तों को भिन्न- भिन्न जगहो से गिरफ्तार किया गया। जिसमें 02 नफर वारंटी अभियुक्तों ने न्यायालय द्वारा जारी रिकाल प्रस्तुत किया जिन्हे छोड़ा गया। शेष अभियुक्तगणों को न्यायालय रवाना कर दिया गया।
वारंटी अभियुक्तगण हैं-
- हनोमान प्रसाद पुत्र जमुना प्रसाद निवासी मुर्तिहवा मौजा महेशभारी थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।
- अकबाल पुत्र पुत्र जमुना प्रसाद निवासी मुर्तिहवा मौजा महेशभारी थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।
- नवल किशोर पुत्र जमुना प्रसाद निवासी मुर्तिहवा मौजा महेशभारी थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।
- राजितराम वर्मा पुत्र रामबरन निवासी गंगापुरवा मौजा त्रिलोकपुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।
- लिल्लाहे उर्फ गया प्रसाद पुत्र ननकू निवासी दत्तनगर माफी थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।
- पंचम पुत्र भुलई निवासी छोटकी नौवडिहवा मौजा उज्जैनीकला थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
- रामकेवल पुत्र बाबूलाल निवासी उत्तरी शुकुलपुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।
- केशरी पुत्र रामरंग निवासी उत्तरी शुकुलपुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।
- नकछेद कोरी पुत्र रामशंकर कोरी निवासी लखनीपुर थाना धानेपुर जनप।द गोण्डा।
- तुलसीराम कोरी पुत्र रामशंकर कोरी निवासी लखनीपुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
- किराईलाल पुत्र रामनाथ निवासी झगरूपुरवा मौजा बछईपुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
- विपत राम पुत्र गरीबे निवासी जानकीनगर मौजा विशुनपुर माफी थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
- सिकन्दर पुत्र मो0 युसूफ निवासी रेतवागाड़ा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
गिरफ्तारकर्ता टीम
थानाध्यक्ष ब्रम्हानन्द सिंह मय टीम थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal