भाई ने भाई को दी मकान से बेदखल करने की धमकी,पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

गोण्डा। मामला कोतवाली नगर के मोहल्ला मेवतियान का है। जहां के निवासी शहजाद अली ने प्रार्थना पत्र देकर मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार। अपने प्रार्थना पत्र में शहजाद अली ने कहा है कि वह छोटे भाई शादाब अली, शहबान, छोटी बहन तथा मां का देखभाल करता था पीड़ित शहजाद अशिक्षित व मजदूरी करने वाला व्यक्ति है वहीं इसका बड़ा भाई नौशाद पढ़ा-लिखा शातिर व चालबाज किस्म का व्यक्ति है, जो आए दिन पूर्वजों के मकान से पीड़ित को बाहर निकलने की धमकी देता है। साथ ही साथ पीड़ित द्वारा नौशाद को दिए गए नगद डेढ़ लाख रूपए जो कि जरूरत पर शहजाद ने नौशाद को दिए थे जिसे भी विपक्षी देने से इंकार करता है।

इतना ही नहीं विपक्षी यह भी कहता है कि यदि पुनः पैसों की मांग की तो तुम्हें इस घर से हाथ धोना पड़ेगा मैं मां से तुम्हारे हिस्से के मकान को भी वसीयत करा लूंगा। तुम्हें पता भी नहीं चलेगा और इस तरह तुम्हें अपने हिस्से के मकान से भी हाथ धोना पड़ेगा इतना ही नहीं अपने प्रार्थना पत्र में यह भी कहा कि मैं जब अपने ससुराल गया था तो नौशाद ने ताला तोड़कर उसके घर में रखे सामान को चुरा लिया था कि 26 मार्च की शाम लगभग 5:00 बजे अपने पैसों की पुनः मांग की तो नौशाद ने पीड़ित को गालियां दी और मकान को छोड़ देने की धमकी दी जिसे लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर कर लगाई न्याय की गुहार ।