कलेक्ट्रेट सभागार मेंं आयोजित हुनर सम्मान कार्यक्रम
बहराइच 28 मार्च। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने संयुक्त रूप से सिलाई ट्रेड में प्रशिक्षित 550 लाभार्थियों को निःशुल्क सिलाई मशीन का वितरण किया गया। उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश कानपुर द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत सिलाई ट्रेड में प्रशिक्षित 550 लाभार्थियों को निःशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जा रही है।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि बेरोज़गार युवक युवतियों को आत्मनिर्भर बनाया जाए। बेरोज़गारों को आत्मनिर्भर बनाने आवश्यक है कि उन्हें उनकी रूचि एवं मेधा के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान कर आवश्यक संसाधान भी उपलब्ध कराएं जाएं।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की इसी मंशा को अमलीजामा पहनाने हेतु भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास मिशन, र्प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संचालित की जा रही हैं। श्री त्रिपाठी ने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना पारम्परिक कारीगरों की आजीविका के साधनों के सुदृढ़ीकरण करने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रही है। जिसके तहत 550 लाभार्थियों को निःशुल्क सिलाई मशीन का वितरण किया जा रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने लाभान्वित महिलाओं को बधाई देते हुए आहवान किया कि इस अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुए स्वावलम्बन के पथ कदम बढ़ाएं तथा केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अन्य रोज़गारपरक योजनाओं का भी लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal