लालगंज, प्रतापगढ़। सेंट मैरिज इंग्लिश मीडियम स्कूल परीक्षाफल मे सफलता को लेकर मेधावी के ननिहाल व परिजनों मे खुशी देखी गयी। पडोसी जिले अमेठी के टीकरमाफी गांव के अरूण कुमार श्रीवास्तव के पुत्र अभिनव श्रीवास्तव को सेंट मैरिज इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा छ: की परीक्षा में प्रथम स्थान मे सफलता मिली है।
सफलता की जानकारी पर परिजनों मे खुशी देखी गयी। वहीं अभिनव के ननिहाल नौबस्ता मे भी पूर्व शिक्षक ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव के घर भी लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते दिखे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal