विराट किसान मेले में किसानों को मिली तकनीकी व जैविक खेती की जानकारी -ऋषिकेश उपाध्याय

कम लागत में अधिक पैदावार श्री अन्न खेती की विशेषता -डा0 संजय कुमार त्रिपाठी

अयोध्या। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम एवं अन्तर्राष्ट्रीय मीलेट्स वर्ष 2023 के अन्र्तगत (श्री अन्न की खेती) विषयक चार दिवसीय विराट मेला प्रदर्शनी दिनांक 25 मार्च 2023 से 28 मार्च 2023 राजकीय इण्टर कालेज अयोध्या के प्रांगण में समापन के चैथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या के प्रथम महापौर मा0 ऋषिकेष उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व अधिष्ठता उद्यान महाविद्यालय आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज डा0 वी0पी0 पाण्डेय द्वारा विराट किसान मेंले की अध्यक्षता की गई उनके साथ कमलेश श्रीवास्तव महामंत्री भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र भी उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरूआत उपनिदेशक कृषि डा0 संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि एवं महामंत्री का स्वागत जिला कृषि अधिकारी ओमप्रकाश मिश्र के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सहायक निदेशक मृदा परिक्षण/कल्चर उपसम्भागीय कृषि प्रसार श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह व भूमि संरक्षण अधिकारी डा0 सुभाष चन्द्र वर्मा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 पंकज कुमार सिंह एवं मुख्य खद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार मिश्र उपस्थित रहे। विराट किसान मेले के समापन के अवसर पर उपकृषि निदेशक डा0 संजय कुमार त्रिपाठी ने समापन के अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी ने श्री अन्न की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी के तौर पर कम लागत वाली फसल कम पानी वाली फसल कम समय में होने वाली फसल आसान जैविक खेती पोषकता से भरपूर रोग व्याधियों का कम प्रकोप कीड़ो से न्यूनतम हानि मिनरल से भरपूर जीवाणु रोधी रेशे की प्रचुरता वजन कम करने में सहायक कैंसर रोधी गुण खराब कोलेस्ट्राल को कम करने में सहायक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक के बारे में विस्तृत जानकारी दी श्री त्रिपाठी ने बताया कि मिलेटस के तहत आटा रोटी पापड़ रवा उत्पम लड्डू माफिन उपमा वर्मी सिली पास्ता रोस्टेड मिक्स ग्रेन स्नेक्स ब्रेड केक बिस्कुट नमकीन हेल्थ मिक्स आदि उत्पाद हैं ।देश के कृषि वैज्ञानिको कृषि अनुसंधान संस्थानों के व देश के नीति निर्धारको के कठिन परिश्रम का परिणाम है कि हमारा देश खाद्यांन में अत्मनिर्भर होकर निर्यात भी कर रहा है। तिलहनी फसलो के बारे में विस्तार परक जानकारी दी गई श्री त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में चना मसूर एवं सरसो बीज के मिनी किट का वितरण मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कृषि विभाग द्वारा निशुल्क किया गया मक्का विकास कार्यक्रम योजना अन्तर्गत 90 प्रतिशत पर 100 कुण्टल बीज का वितरण कृषको में डी0 बी0 टी0 के माध्यम से किया गया 10,000 रूपये के अनुदान लपेटा पाईप पम्प सेट चैप कटर स्पेयर का वितरण विकासखण्ड में कैम्प लगाकर डी0बी0टी0 के माध्याम से किया गया। किसानो को मतस्य पालन पशु पालन उद्यान विभाग की किसी भी योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करके प्राप्त कर सकते है। पी0 एम0 कुसुम योजन के अन्तर्गत टाटा कम्पनी द्वारा 177 सोलर पम्प किसानो के खेत में स्थापित किया जा चुका है। श्री त्रिपाठी द्वारा मल्टीक्राप थ्रेसर मिनी कम्बाईन रोटा बेटर कस्टम हायरिंग सेन्टर दलहन घटक गेहू घटक आदि के साथ -साथ छोटेे- छोटे समूह व एफ0 पी0 ओ0 के माध्यम से मोटे अनाजो का मूल्य संवर्धन कर न्याय पंचायन , ग्राम पंचायत किसानो को उपलब्ध कराकर अपने आमदनी बढ़ा सकते है। जायद की फसलो के बारे में साथ ही साथ प्राकृतिक खेती जीवा मृत घनजीवामृत और दसपर्णी बनाने की प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विशिष्ट अतिथि डा0 बी0 पी0 पाण्डेय विराट किसान मेले में आये हुए कृषको को बताया कि यह किसान मेला/ प्रदर्शनी किसानो को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया जिससे किसानो में नई तकनीकी की जानकारी की प्रेरणा मिलती है। उन्होने मसाले की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि महापौर ऋषिकेश उपाध्याय द्वारा विराट किसान मेले में आये हुए किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान ही हमारे अन्न दाता भाग्यविधाता है। जो अपने मेहनत से देश को खाद्यांन के मामले में आत्मनिर्भर बना रहे है। यह उनकी मेहनत की नतीजा है। उन्होने बताया कि जो नीम कोटेड यूरिया किसानो को मिल रहा है। यह माननीय प्रधानमंत्री की देन है।

आज परम्परागत खेती को जिन किसानो ने छोड़कर तकनीकी/जैविक/श्रीअन्न खेती अपना लिया है। उसके माध्यम से पर्यावरण के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो रहा है। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विराट किसान मेले में प्रतिभाग करने वाले समस्त किसानो को हसिया नैनो यूरिया जिंक सल्फेट व अन्य कृषि निवेश उपहार के रूप में दिया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्राशासन विभाग द्वारा विराट किसान मेले में इट टू राइट स्टाल लगाया गया। साथ ही साथ सुरेश कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कृषको को श्री अन्न की खेती सावा, कोदों व ज्वार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद श्री अन्न खाद्य पदार्थो का वितरण किया गया इनके द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को बुके व स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया । विराट किसान मेला/गोष्ठी का संचालन जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र द्वारा किया गया। शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी धन्नजय सिंह प्रदीप सिंह अनिल कुमार रामशंकर सिंह खुशबू दुबे चन्द्र प्रताप सिंह शिवशंकर सरोज अमरजीत यादव मौजूद रहे। विराट किसान मेले के समापन के अवसर पर उपकृषि निदेशक डा0 संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा चार दिवसीय किसान मेले मे आये हुए सम्मानित किसानों प्रगतिशील किसानों कृषि वैज्ञानिकों व कृषि विभाग के साथ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह कृषक मेला/गोष्ठी का अयोजन 25 मार्च से हुआ और आज समापन में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो की विशेष भूमिका रही जो मेला सकुशल सम्पन्न हुआ सभी को धन्यवाद ।